घोघड़, चम्बा, 29 अक्तूबर : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि जिले में आधार से जुड़ी सेवाओं की गति और गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने यह निर्देश राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक के दौरान दिए।
बैठक में नामांकन और अपडेट कार्यों की प्रगति, आधार शिकायतों के निपटारे और संसाधनों की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा में नवजात शिशुओं के लिए आधार कार्ड सुविधा सुनिश्चित की जाए। इसके लिए आवश्यक किट्स और संसाधन शीघ्र उपलब्ध करवाने को कहा गया।
उन्होंने बताया कि जिले में उपलब्ध सभी आधार किट्स को सक्रिय किया जाए और जो किट्स खराब हैं उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाए। यदि स्टाफ की कमी से काम प्रभावित हो रहा है, तो ऐसी किट्स को अन्य नामांकन एजेंसियों को सौंपा जाए ताकि सेवाओं में रुकावट न आए।
विद्यालयों में विद्यार्थियों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) कार्य को 31 दिसंबर 2025 तक पूरा करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त ने नामांकन एजेंसियों से स्कूल स्तर पर नियमित शिविर आयोजित करने को कहा। साथ ही डाक विभाग को 30 अक्तूबर से चौगान-1 में शुरू होने वाली जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान भी बायोमेट्रिक अपडेट शिविर लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जिनका आधार पिछले दस वर्षों से अपडेट नहीं हुआ है, वे “माई आधार पोर्टल” या नजदीकी आधार केंद्र के माध्यम से शीघ्र अपडेट करवाएं।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी नागरिक भटियात पारस अगरवाल, डलहौज़ी अनिल भारद्वाज, सहायक प्रबंधक यूआईडीएआई शिमला विजय सिंह वर्चुअल रूप से जुड़े, जबकि सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम चंबा प्रयांशु खाती, जिला राजस्व अधिकारी डॉ. विक्रमजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

