घोघड़, चम्बा, 19 नवंबर 2025 : जिला पुलिस चम्बा द्वारा 19 नवंबर को विभिन्न पुलिस थानों में अलग-अलग धाराओं के तहत तीन मामलों में अभियोग दर्ज किए गए हैं। सभी मामलों में पुलिस ने नियमानुसार आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
पहले मामले में 274 ग्राम चरस बरामद, एक महिला गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना चुवाड़ी में धारा 20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीमा देवी निवासी भगोथा के कब्जे से 274 ग्राम चरस बरामद की है। मामले की जांच जारी है।
दूसरा मामला पुलिस थाना चम्बा से सामने आया है जिसमें मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस थाना सदर चम्बा में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 126(2), 115(2), 351(2), 352, 324(4), 3(5) में मामला पंजीकृत किया गया है।
शिकायतकर्ता राकेश कुमार निवासी पंजोह ने बताया कि जब वह 18 नवंबर को घर जा रहा था, तो मंजू शर्मा निवासी मोहल्ला ओबड़ी और एक अन्य व्यक्ति ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने पत्थर मारकर उसकी गाड़ी को नुकसान भी पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीसरा मामला वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु से जुड़ा है । पुलिस थाना सदर चम्बा में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 125 और 106(1) के अंतर्गत दर्ज की गई है।
शिकायतकर्ता राजिंदर सिंह निवासी रजेरा के अनुसार पिकअप नंबर HP-56-3205 का चालक बाबलू निवासी थरेड 18 नवंबर को लगभग 11:30 बजे तेज रफ़्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे पिकअप सड़क से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में चालक बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले को लापरवाही व तेज रफ़्तार से हुई दुर्घटना मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक चम्बा ने बताया कि भरमौर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया गया । जिसके अंतर्गत श्री जय कृष्ण गिरी पब्लिक स्कूल, भरमौर में पुलिस द्वारा जागरूकता लेक्चर भी आयोजित किया गया। छात्रों को तीन महत्वपूर्ण विषयों पर संवेदनशील किया गया—
-
नशे का दुरुपयोग और उसके दुष्प्रभाव
-
यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा
-
सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग और ऑनलाइन गेमिंग के दुष्प्रभाव पुलिस अधीक्षक, जिला चम्बा (हि.प्र.) ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के साथ-साथ समाज में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास लगातार जारी हैं।
