Ghoghad.com

घोघड़,ऊना, 1 अक्तूबर : हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) ने राज्यव्यापी जन-जागरूकता अभियान “समर्थ 2025” की शुरुआत कर दी है, जो 31 अक्तूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत 2 अक्तूबर को जिला ऊना सहित प्रदेश की सभी पंचायतों में आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर विशेष ग्राम सभाएं आयोजित होंगी।

कार्यकारी उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इन ग्राम सभाओं में भूस्खलन से बचाव, पारंपरिक व सुरक्षित भवन निर्माण, पहाड़ियों की असुरक्षित कटाई पर रोक, मलबे का सुरक्षित निपटान, वर्षा जल निकासी व्यवस्था का विकास, प्राकृतिक नालों-नदियों में निर्माण रोकने तथा अतिक्रमण हटाकर जल निकासी चैनलों को सुरक्षित बनाने जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी।

पंचायतों की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि पंचायतों को प्रोत्साहित किया गया है कि वे अपनी बैठकों में आपदा प्रबंधन को विशेष एजेंडा के रूप में शामिल करें। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 41 के अनुसार पंचायतों का दायित्व है कि वे आपदा प्रबंधन से जुड़े कर्मचारियों को प्रशिक्षित करें, आवश्यक संसाधनों का रखरखाव करें और निर्माण कार्यों में जोखिम कम करने से संबंधित मानकों का पालन सुनिश्चित करें।

समुदाय स्तर की तैयारी

समर्थ 2025 अभियान के माध्यम से लोगों को जीवन-रक्षक उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इनमें स्थानीय खतरों की पहचान, भूकंप-रोधी भवन निर्माण, पुराने घरों की सुरक्षा जांच, आपातकालीन किट तैयार रखना (खाद्य सामग्री, दवाइयां, पानी, टॉर्च, रेडियो आदि), प्राथमिक चिकित्सा व खोज-बचाव प्रशिक्षण (टोल फ्री नंबर 1077), शुरुआती चेतावनियों पर सतर्क रहना, आग बुझाने वाले यंत्र का उपयोग सीखना, अफवाहों से बचना और परिवार स्तर पर आपातकालीन योजना बनाना शामिल हैं।

स्वयंसेवी टास्क फोर्स और रिस्पॉन्स सेंटर

महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में 10-15 युवाओं की स्वयंसेवी टास्क फोर्स गठित की जाएगी। ये स्वयंसेवक पंचायत प्रधान के नेतृत्व में आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही पंचायत स्तर पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर स्थापित करने की योजना भी बनाई गई है, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित हो सके।

इस तरह समर्थ 2025 अभियान का उद्देश्य है कि आपदा प्रबंधन केवल प्रशासन तक सीमित न रहकर पंचायत और समुदाय स्तर पर भी मजबूत हो।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page