घोघड़, चम्बा 22 अक्तूबर : राशन के लिए सरकारी डिपो पर निर्भर लोगों को समय पर राशन न मिलने के कारण कई बार समस्या का सामना करना पड़ता है । इस बार ग्राम पंचायत चोबिया में लोगों को दो माह से राशन नहीं मिला है।
जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत चोबिया में दो माह से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डिपो पर राशन न पहुंचने के कारण लोगों भोजन के लाले पड़ गए हैं। ग्राम पंचायत चोबिया की प्रधान कुमारी बाला ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा को इस संदर्भ में लिखित शिकायत भेजी है। कुमारी बाला ने कहा कि ग्राम पंचायत चोबिया के इस डिपो में सितम्बर व अक्तूबर माह का राशन नहीं पहुंचा है। ग्रामीण बाजार से महंगे दामों पर आटा,चावल इत्यादि खरीदने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि डिपो पर तुरंत राशन पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता प्रतिदिन डिपो संचालक से राशन मांग रहे हैं,राशन उपलब्ध न होने की स्थिति में वे पंचायत में शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं।
उधर इस बारे में डिपो संचालक ने बताया कि वह राशन का Indent (मांगपत्र) भी जमा करवा चुके हैं बावजूद इसके उनके डिपो पर राशन नहीं भेजा गया है। गौरतलब है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग हर डिपो तक Doorstep Delivery पहुंचाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

