घोघड़, ऊना, 10 दिसम्बर : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा के भीतर, उच्च गुणवत्ता और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि लोगों को जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार तेजी से कदम उठा रही है। क्षेत्र में 15 नए ट्यूबवेल विकसित किए जा रहे हैं, जो पूरा होने पर पीने के पानी की कमी को काफी हद तक दूर करेंगे और स्वच्छ जल की उपलब्धता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
उन्होंने जानकारी दी कि दुलैहड़ में 43 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा 25 लाख लीटर क्षमता वाला स्टोरेज टैंक अब लगभग पूरा होने की कगार पर है। परियोजना के तहत 14 किलोमीटर लंबी डबल पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है और पंपिंग मशीनें भी स्थापित कर दी गई हैं। यह व्यवस्था क्षेत्र की भविष्य की जल आवश्यकताओं को लंबे समय तक पूरा करेगी।
अग्निहोत्री ने बताया कि पोलियां क्षेत्र में 50 लाख लीटर क्षमता वाला जल भंडारण टैंक पूरी तरह तैयार हो चुका है। यह राज्य के बड़े टैंकों में शामिल है और स्थानीय लोगों को स्थायी जल सुविधा प्रदान करेगा।
इसके अतिरिक्त, उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार देर शाम पूबोवाल में चल रहे तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और आधुनिक विकास का संतुलित उदाहरण बनेगी। तालाब के विस्तार और सौंदर्यीकरण से न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर क्षेत्र की पहचान भी बढ़ाई जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि चल रही परियोजनाओं को निश्चित समयसीमा में पूरा किया जाए और ऐसे कार्यों में जन-सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि विकास का सीधा फायदा स्थानीय जनता तक पहुंच सके।

