घोघड़, धर्मशाला, 4 मार्च : रैत वन विभाग विश्राम गृह में आज रैत विकास खंड की सहकारी सभाओं के सचिवों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने की, जिसमें ब्लॉक की लगभग 40 सहकारी सभाओं के सचिवों ने भाग लिया।
बैठक में सहकारी सभाओं की कार्यप्रणाली, सचिवों की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला सहायक रजिस्ट्रार के अंतर्गत कुल 257 सहकारी सभाएँ कार्यरत हैं, जिनमें से 96 सोसायटी रैत ब्लॉक में सक्रिय हैं।
उन्होंने सचिवों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी सहकारी सभाओं की जनरल हाउस बैठक आयोजित की जाए और उनका डेटाबेस तैयार किया जाए, ताकि उनकी वर्तमान स्थिति का सही आकलन किया जा सके। उन्होंने सचिवों से आग्रह किया कि वे अपनी सभाओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सहायता सुनिश्चित करें।
बैठक में सहायक रजिस्ट्रार पूर्ण चंद ने सहकारी सभाओं की कार्यप्रणाली और गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया को बैठक में शामिल होने के लिए धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि उनके निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।
सचिव सहकारी सभा यूनियन के प्रधान रघुबीर सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और सचिवों की समस्याओं से उपमुख्य सचेतक को अवगत करवाया।
बैठक में शामिल होने पर सचिवों ने केवल पठानिया का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर डीडी शर्मा, कमलेश, चैन सिंह, अजय, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय सहित रैत ब्लॉक की विभिन्न सहकारी सभाओं के सचिव उपस्थित रहे।