घोघड़, चम्बा, 15 जुलाई : पवित्र मणिमहेश यात्रा मार्ग को स्वच्छ और पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से आज भरमौर में “स्वच्छ मणिमहेश अभियान” की शुरुआत की गई। इस विशेष अभियान को उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 30 जुलाई तक जारी रहेगा।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि अभियान के तहत हडसर गांव से लेकर मणिमहेश झील तक फैले लिगेसी कचरे को हटाया जाएगा। इस कार्य में स्थानीय पंचायतों, स्वयंसेवी संगठनों, पर्यावरण प्रेमियों और श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। प्रशासन का लक्ष्य इस दौरान 15 टन कचरा इकट्ठा कर हडसर तक लाने का है, जिसके उचित निस्तारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
मुकेश रेपसवाल ने कहा कि मणिमहेश यात्रा का धार्मिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से विशेष महत्व है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान न केवल आस्था से जुड़ें, बल्कि सफाई और पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, एसडीएम भरमौर अभिषेक मित्तल, बीडीओ रमनवीर सिंह, स्वयं सहायता समूह, भरमौर कॉलेज के एनएसएस छात्र तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यात्रा मार्ग का निरीक्षण – मणिमहेश यात्रा 2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज हडसर से दुनाली तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, ठहराव स्थल, शौचालय व कचरा प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

