घोघड़, मणिमहेश 30 जुलाई 2025 : हिमाचल प्रदेश के भरमौर क्षेत्र में मणिमहेश यात्रा मार्ग पर स्वच्छता को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए चम्बा जिला प्रशासन द्वारा “स्वच्छ मणिमहेश” अभियान का आयोजन किया गया। यह विशेष अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चला, जिसमें 8 प्रमुख स्थानों पर सफाई की गई और कुल 8.26 टन कचरा एकत्र किया गया।
इस अभियान में 158 स्वयंसेवकों ने सहयोग देकर 8.26 टन भार के 753 बैग कचरा एकत्रित किया।
कचरे का प्रकार और मात्रा (13 श्रेणियां):
कचरा श्रेणी बैग वजन (किग्रा)
धातु (Metal) 151 1.93 टन
कपड़े (Clothes) 69 1.70 टन
फोम/थर्माकोल 22 819.90 किग्रा
कट्टे (Katta) 58 726.40 किग्रा
निम्न गुणवत्ता कचरा 40 723.70 किग्रा
तिरपाल 63 713.26 किग्रा
PET प्लास्टिक 168 576.08 किग्रा
LDPE 58 542.65 किग्रा
MLP 40 339.82 किग्रा
जूते (Shoes) 31 373.66 किग्रा
कांच (Glass) 29 374.88 किग्रा
HDPE 19 94.29 किग्रा
मिश्रित कचरा 5 88.93 किग्रा
यह आंकड़े दर्शाते हैं कि यात्रा मार्ग पर भारी मात्रा में धातु, कपड़े, प्लास्टिक और फोम आधारित अपशिष्ट जमा हो चुका था, जो पर्यावरणीय दृष्टिकोण से गंभीर चिंता का विषय है।
📍 मुख्य सफाई स्थल और वहां की स्थिति:
स्थान बैग कुल वजन
धणछो– 455 बैग में 4.35 टन
सुनराशि– 22 बैग में 269.84 किग्रा
– गौरीकुंड – 176 बैग में 2.60 टन
– गोइनाला -64 बैग में 497.89 किग्रा
– मणिमहेश – 74 बैग में 825.80 किग्रा
धणछो सबसे अधिक कचरा प्रभावित क्षेत्र के रूप में सामने आया, जहाँ से अकेले 4.35 टन कचरा निकाला गया। वहीं गौरीकुंड की तुलना में इस बार सुनराशि और गोइनाला जैसे स्थानों पर भी सफाई का दावा किया गया है।
इस अभियान में आईटीआई चम्बा से 30 प्रशिक्षुओं के दल ने स्वेच्छा से मणिमहेश यात्रा मार्ग पर दो दिन स्वच्छता अभियान चलाया । संस्थान के अनुदेशक वेद प्रकाश , कृष्ण चद, कमल किशोर और रिशु कुमार के साथ 30 युवाओं के दल ने हड़सर पहुंचकर 02 दिनों तक हड़सर , गुई नाला ,तोस का गोठ इत्यादि मणिमहेश यात्रा मार्ग व पड़ावों साफ सफाई अभियान चलाया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने 98.31 किग्रा कचरा एकत्रित कर यहां सफाई अभियान चला रही संस्था को सौंपा। आई ० टी ०आई चम्बा के स्वयं सेवी युवाओं ने बड़े उत्साह से स्वच्छता अभियान में अपना योगदान किया और स्थानीय युवाओं से इस पुनीत कार्य में योगदान देने के लिए अपील भी की ।
मणिमहेश न्यास भरमौर के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि मणिमहेश यात्रा मार्ग को साफ करने वाला यह अभियान अभी समाप्त नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का कार्य निरंतर जारी रखा जाएगा। इस अभियान के दौरान एकत्रित किए गए कचरे को हड़सर तक पहुंचाने का कार्य अभी जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यात्रा के दौरान प्लास्टिक पैकिंग आधारित सामग्री मणिमहेश की ओर लेकर न जाएं।
इस व्यापक सफाई अभियान से यह स्पष्ट है कि मणिमहेश यात्रा मार्ग पर जमा हुए वर्षों पुराने कचरे को हटाने के लिए संगठित प्रयास जरूरी हैं। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देने में भी सहायक है।