Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा, 15 फरवरी : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आगामी कृमि संक्रमण मुक्ति अभियान की तैयारियों पर चर्चा की।

बैठक में बताया गया कि 20 फरवरी को जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में 1,64,981 बच्चों और किशोरों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल दी जाएगी, जिससे पेट के कीड़ों की समस्या को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा, 1 से 5 वर्ष के 48,467 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। यदि कोई बच्चा निर्धारित दिन पर दवा लेने से चूक जाता है, तो 27 फरवरी को विशेष मोप-अप राउंड के तहत उसे यह खुराक दी जाएगी।

उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं को इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही, प्रारंभिक और उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि स्कूलों में छात्रों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ताकि अधिकतम बच्चों को इसका लाभ मिल सके।

उन्होंने संबंधित विभागों को अभियान की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने और लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम भारद्वाज ने किया, जबकि इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर शर्मा, ओएसडी उमाकांत आनंद सहित विभिन्न खंडों के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page