घोघड़, चम्बा, 13 दिसंबर 2025 : पुलिस अधीक्षक चम्बा द्वारा पुष्ट जानकारी के अनुसार जिला पुलिस चम्बा ने दिनांक 13.12.2025 को विभिन्न पुलिस थानों में अलग–अलग धाराओं के अंतर्गत कुल पांच अभियोग पंजीकृत किए हैं। सभी मामलों में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है तथा जांच जारी है।
पुलिस से प्राप्त विवरण के अनुसार पहला मामला पुलिस थाना सदर चम्बा में दर्ज किया गया है जिसमें मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं 21, 25 व 29 के तहत दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी निखिल कुमार निवासी माई का बाग सहित दो अन्य व्यक्तियों के कब्जे से 2 ग्राम चिट्टा, एक इंजेक्शन सिरिंज, दो प्रयुक्त पन्नी के कागज तथा 8 एचपीएस नॉन-सील्ड टैबलेट बरामद की गई हैं।
दूसरा मामला : महिला थाना में धारा 74, 137(2), 62, 115(2), 3(5) बीएनएस एवं धारा 08 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी इस्माइल तथा दो अन्य व्यक्तियों ने उसकी बेटी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
तीसरा मामला : पुलिस थाना डलहौजी में धारा 126(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता करण ने आरोप लगाया कि कृष्ण और दो अन्य आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर उसे बैट और लाठियों से पीटा।
चौथा मामला : पुलिस थाना किहार में जुआ अधिनियम की धारा 13-3-67 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर 700 रुपये नकद और 98 ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
पांचवां मामला : पुलिस थाना चुवाड़ी में धारा 74, 78, 333 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया है। एक महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी चैन सिंह जबरन उसके कमरे में आया और मना करने के बावजूद उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की तथा अक्सर उसका पीछा भी करता है।
पुलिस अधीक्षक चम्बा ने बताया कि सभी मामलों में कानून के अनुसार निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

