घोघड़, चम्बा, 05 जनवरी : जिला मुख्यालय चम्बा में आगामी मार्च माह के दूसरे सप्ताह साहित्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने साहित्य उत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने बताया कि इस उत्सव में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ राज्य के बाहर से भी वरिष्ठ एवं नवोदित साहित्यकार, लेखक, कवि, शोधार्थी और विद्यार्थी भाग लेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य साहित्य, संस्कृति और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है।
साहित्य उत्सव के दौरान साहित्य से जुड़े विविध विषयों पर परिचर्चाएं, काव्य पाठ और संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा पुस्तकों और हस्तशिल्प कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में लोकगीत व लोकनृत्य, ग़ज़ल संध्या और नाट्य प्रस्तुतियों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे स्थानीय संस्कृति को मंच मिलेगा।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि आयोजन को सफल बनाने के लिए साहित्य एवं कला क्षेत्र से जुड़ी स्थानीय गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को तैयारियां समयबद्ध और आपसी समन्वय के साथ पूरी करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि यह साहित्य उत्सव साहित्यकारों के लिए एक प्रभावी मंच साबित होगा, वहीं विद्यार्थियों और युवाओं को साहित्य से जुड़ने और सृजनात्मक गतिविधियों में भागीदारी की प्रेरणा भी देगा।
बैठक में आयोजन स्थल के चयन, अतिथियों के आमंत्रण, आवास, यातायात व्यवस्था, मंच प्रबंधन और प्रचार-प्रसार जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. विद्यासागर शर्मा, परियोजना अर्थशास्त्री जिला विकास कार्यालय विनोद कुमार, प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा राकेश राठौर तथा सहायक आचार्य डॉ. प्रशांत रमन रवि उपस्थित रहे।

