घोघड़, चम्बा, 17 दिसम्बर : जिला पुलिस चम्बा द्वारा बुधवार को विभिन्न पुलिस थानों में अलग-अलग धाराओं के तहत तीन आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। सभी मामलों में पुलिस द्वारा नियमानुसार जांच की जा रही है।
पहले मामले में पुलिस थाना सदर में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465, 468 व 471 में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता प्यार मोहम्मद, राज्य वित्त सचिव व आरटीआई एक्टिविस्ट (आरटीआई एक्ट वेलफेयर एसोसिएशन) ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार कुछ लोगों पर पंचायती राज विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर 13वें वित्त आयोग (2011 से 2016) के तहत प्राप्त सरकारी फंड का कथित रूप से दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
दूसरे मामले में पुलिस थाना तीसा में बीएनएस की धारा 323(सी), 115(2), 352 व 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता राशिद निवासी पुरबेदा ने सद्दाम हुसैन सहित पांच अन्य व्यक्तियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार आरोपित उसके घर के आंगन में आए, झगड़ा किया और लकड़ी की छड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया।
तीसरे मामले में पुलिस थाना किहार में बीएनएस की धारा 281 व 125(ए) में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 2.40 बजे दौलांग लिंक रोड पर एक पिकअप वाहन (एचपी 73-9146) सड़क से फिसलकर करीब 150 से 200 मीटर नीचे खेतों में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन चालक ओम प्रकाश तथा खेम राज पुत्र देविया निवासी गांव दौलांग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से चम्बा अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक जिला चम्बा ने बताया कि सभी मामलों में जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
