घोघड़, ऊना, 7 नवम्बर : जिला रोजगार कार्यालय ऊना में 11 नवम्बर को विभिन्न निजी कंपनियों के लिए कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती अभियान में मेसर्स जीडीएच इंडस्ट्रीज, मेसर्स इम्यूनिटेक लाइफ साइंस प्रा. लि. तथा मेसर्स देवभूमि ग्लास प्रा. लि. भाग लेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि जीडीएच इंडस्ट्रीज में हेल्पर के 20 पद उपलब्ध हैं, जिनके लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास और आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को ₹12,750 मासिक वेतन दिया जाएगा।
इम्यूनिटेक लाइफ साइंस प्रा. लि. में क्यूए अधिकारी (QA Officer) का एक पद भरा जाएगा। इसके लिए आवेदक के पास बीएससी, एमएससी, बी.फार्मा या डी.फार्मा की डिग्री होना आवश्यक है और वेतन ₹15,000 प्रतिमाह निर्धारित है।
वहीं, देवभूमि ग्लास प्रा. लि. में सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के 3 पद, कोऑर्डिनेटर का 1 पद, स्टोर कीपिंग का 1 पद और स्वीपर-कम-हाउसकीपर का 1 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए योग्यता क्रमशः एमबीए, स्नातक, 12वीं और 8वीं पास रखी गई है। स्टोर कीपर को ₹15,000 से ₹18,000 वेतन मिलेगा, जबकि अन्य पदों के लिए वेतन कंपनी के मानदंडों के अनुसार होगा।
अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों की प्रतियों, रोजगार कार्ड, आधार कार्ड, बोनाफाइड प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा सहित 11 नवम्बर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में उपस्थित हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा।

