Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 09 जनवरी 2026 : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा 15 से 17 जनवरी 2026 तक अप्रेंटिस पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार अवसर के अंतर्गत महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (स्वराज) तथा औरो वीविंग वर्धमान इंडिया लिमिटेड में मशीन ऑपरेटर एवं हेल्पर अप्रेंटिस के कुल 400 पद भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय चम्बा (बालू), 16 जनवरी को उप-रोजगार कार्यालय सुंडला तथा 17 जनवरी को उप-रोजगार कार्यालय तीसा में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं अथवा आईटीआई उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है। इन पदों के लिए पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मोहाली (पंजाब) एवं बद्दी (जिला सोलन) में की जाएगी। चयन के उपरांत उम्मीदवारों को ₹11,640 से ₹12,750 तक मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा, इसके अतिरिक्त कंपनियों द्वारा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं स्थान पर प्रातः 10:30 बजे अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा बायोडाटा सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page