घोघड़, चम्बा, 17 अगस्त : बीती रात मोटर साइकिल पर चम्बा से भरमौर की ओर जा रहे एक युवक की ग्राम पंचायत जांघी के चमेरा नजदीक बन्नी माता मंदिर के पास रात को 01ः00 बजे के करीब पहाड़ी से टकराने के कारण मृ’त्यु हो गई। मृ’तक की पहचान 34 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र कूंजु राम निवासी ग्राम व डाकघर प्रंघाला, तहसील भरमौर के रूप में हुई है।
स्वजनों के अनुसार दिनेश पोस्ट ऑफिस में कार्यरत था। गत दिवस वह किसी कार्य से चम्बा गया था जिसके बाद वह रात को घर लौट रहा था। रात करीब एक बजे जांघी में बन्नी माता मंदिर के समीप उसकी मोटर साइकिल नंबर HP 46 4274 सड़क किनारे पहाड़ी के साथ गिरी हुई थी व दिनेश कुमार भी सड़क किनारे लहूलुहान होकर अचेत पड़ा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम हेतु पहुंचा दिया है। पुलिस दुर्घटना के कारण की जांच करने का प्रयास कर रही है।
परिजनों का मानना है कि दुर्घटना किसी अन्य वाहन की लापरवाही के कारण हुई है जिसकी जांच होना आवश्यक है। पंचायत समिति सदस्य रीना देवी ने पुलिस अधीक्षक चम्बा से मांग की है कि इस दुर्घटना की बारीकी से जांच करवाई जाए क्योंकि किसी वाहन ने दिनेश को हाई बीम लाइट से चौंधिया कर साइड से टक्कर मारने की सम्भावना है। अगर ऐसा हुआ है तो वह अन्य वाहन चालकों के लिए भी खतरा बन सकता है। दिनेश की मृ’त्यु से गांव में दुख का माहौल है।