घोघड़, चम्बा, 7 जनवरी : बाल विकास परियोजना चम्बा के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) चम्बा कमल किशोर ने बताया कि परियोजना क्षेत्र में कुल 51 पद भरे जाने प्रस्तावित हैं।
रिक्त पदों का विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
6
आंगनबाड़ी सहायिका
45
कुल
51
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए प्रस्तावित केंद्र
आंगनबाड़ी केंद्र
मढी
मुगला
कैहला
जडेरा
दडोगा
गत्याणु
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए प्रस्तावित केंद्र
आंगनबाड़ी केंद्र
बनगोटु
उदयपुर
गत्याणु
हरदासपुरा-1
टिपरा-2
कुन्हा
कैहलाला
पंजूण
सोंथली
सिंगी
सिंडल
अप्पर ओबड़ी
महत्वपूर्ण तिथियां
विवरण
तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि
31 जनवरी 2026
साक्षात्कार
11 व 13 फरवरी 2026
साक्षात्कार समय
प्रातः 10 बजे
स्थान
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, चम्बा
पात्रता मानदंड
मापदंड
विवरण
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
12वीं (10+2)
आयु सीमा
18 से 35 वर्ष
निवास
संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के फीडर एरिया की स्थायी निवासी
वार्षिक पारिवारिक आय
50,000 रुपये से अधिक नहीं
आवश्यक दस्तावेज
क्रम
दस्तावेज
1
हिमाचली / बोनाफाइड प्रमाण पत्र
2
आयु प्रमाण पत्र (10वीं का प्रमाण पत्र)
3
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10+2)
4
आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार / नायब तहसीलदार द्वारा जारी)
5
निवास प्रमाण पत्र (फीडर एरिया)
6
परिवार रजिस्टर की नकल
7
दिव्यांग / निराश्रित / विधवा / परित्यक्ता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
8
अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
9
अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)
10
दो बेटियों वाले परिवार से संबंध रखने का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र महिला उम्मीदवार अपने आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि तक बाल विकास परियोजना अधिकारी, चंबा के कार्यालय में जमा कर सकती हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी, चम्बा के कार्यालय अथवा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के वृत्त पर्यवेक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं।