घोघड़, चम्बा, 03 जनवरी 2025 : लम्बे समय से रिक्त चल रहे खंड विकास अधिकारी भरमौर पद को भरने के लिए प्रदेश सरकार ने गत दिवस हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) के वर्ष 2024 बैच के अधिकारी अनुभव तंवर को सहायक आयुक्त (विकास)-सह-खंड विकास अधिकारी (BDO) के पद पर तैनात किया गया है। इससे पूर्व वे इसी पद पर मंडी जिला के चौंतड़ा विकास खंड में तैनात थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुभव तंवर का चयन हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में प्रत्यक्ष भर्ती (Direct) के माध्यम से हुआ है। शैक्षणिक रूप से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक. की डिग्री प्राप्त की है।
युवा एवं तकनीकी पृष्ठभूमि वाले अधिकारी अनुभव तंवर की भरमौर जैसे दुर्गम व जनजातीय क्षेत्र में तैनाती को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनसे क्षेत्र में विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पंचायत स्तर पर प्रशासनिक सुधार तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर संचालन की अपेक्षा की जा रही है।
गौरतलब है कि भरमौर में अब तक रिक्त चल रहे विकास खंड अधिकारी का पद भार खंड विकास अधिकारी मैहला बशीर खान सम्भाल रहे हैं।
स्थानीय स्तर पर उनकी नियुक्ति को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि उनके कार्यकाल में भरमौर ब्लॉक के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।

