घोघड़, चम्बा 31 अगस्त : मणिमहेश यात्रा 2024 के दौरान आज सुबह एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने के बाद मणिमहेश-धणछो मार्ग पर शिवघराट नामक स्थान के पास मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान रमेश आदिवासी पुत्र कुंदन निवासी वार्ड नम्बर 11 मनीपुरा,कोलारस, शिवपुरी मनीपुरा, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार रमेश आदिवासी अपने परिवार सहित मणिमहेश यात्रा करके लौट रहा था। इस दौरान शिवघराट के पास उसकी तबीयत बिगड़ने लगी । उसने सांस लेने में परेशानी व सीने में दर्द की शिकायत की परिवार जब तक उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा पाता उसकी मृत्यु हो गई। घटना के समय उनके तीन पुत्र भी यात्रा पर साथ थे। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया। परिवारिक सदस्यों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया।
मणिमहेश यात्रा 2024 के दौरान अब तक यह आठवें श्रद्धालु की मृत्यु है ।