घोघड़,चम्बा, 28 फरवरी : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) चंबा ने आज एक सार्वजनिक सूचना जारी कर बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान (सरकारी और निजी) 28 फरवरी 2025 को बंद रहेंगे।
हालांकि, जिन स्कूलों में आईसीएसई (ICSE), सीबीएसई (CBSE) या अन्य बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खुले रहेंगे, ताकि परीक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।