घोघड़, शिमला 28 जुलाई : भरमौर अस्पताल में आज खंड चिकित्सा अधिकारी व एक जनरल सर्जन ने अपने-अपने पदभार सम्भाल लिए। वर्षों से रिक्त पड़े इन पदों के भरने से क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं से अब कब परेशानी होगी।
नागरिक अस्पताल भरमौर में दीपेश बराल ने खंड चिकित्सा अधिकारी तो शुभम शर्मा ने सामान्य शल्य चिकित्सक के तौर पर अपनी सेवाएं आरम्भ कर दी हैं। भरमौर विस क्षेत्र में चिकित्सकों, नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन चिकित्सकों के पदभार सम्भालने के बाद अस्पताल में लोगों की कतारें तो कम नहीं होंगी परंतु अब चम्बा रैफर करने की प्रक्रिया में कमी अवश्य आएगी।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा भरमौर क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को न भरे जाने से खिन्न स्थानीय विधायक डॉ जनक राज ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद न्यायालय ने सरकार को इस क्षेत्र में चिकित्सकों व पैरामेडिकल के रिक्त पदों को तुरंत भरने के आदेश दिए थे।
न्यायालय के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भरमौर स्वास्थ्य खंड में 06 नर्सों को तैनाती के आदेश दिए थे जिनमें से मात्र 02 नर्सों ने नागरिक अस्पताल भरमौर में अपनी सेवाएं आरम्भ की हैं जबकि शेष ने अस्पताल में ज्वाइनिंग नहीं दी है। इसी कड़ी में मात्र दो चिकित्सकों के सहारे चल रहे नागरिक अस्पताल भरमौर में आज इन दो वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी अपना पदभार सम्भाल लिया है । इस चिकित्सालय को अब 11 में से चार चिकित्सक उपलब्ध हुए हैं।
भरमौर में तैनात चिकित्सकों को अब भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि मणिमहेश यात्रियों के अवागमन बढ़ने से अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है तो वहीं आगामी दिनों में मणिमहेश यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर चिकित्सकों व सहयोगी स्टाफ की तैनाती के लिए प्रशासन के पास न तो पर्याप्त संख्या में चिकित्सक हैं व न ही सहयोगी स्टाफ । ऐसे में अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों को मणिमहेश यात्रा के दौरान पड़ावों पर तैनात करना स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा होगा।
विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि न्यायालय के आदेशों के बाद भरमौर चिकित्सालय में खंड चिकित्सा अधिकारी व जनरल सर्जन की तैनाती किए जाने पर उन्होंने न्यायालय का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोकतंत्र की विशेषता है कि जब सरकार सुनकर अनसुना कर देती है तो हमारे न्यायालय अपने किवाड़ खोल देते हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।