घोघड़, कांगड़ा(धर्मशाला), 4 नवम्बर : जिला कांगड़ा में अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और एनजीटी के दिशा-निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए आज उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में धर्मशाला के उपायुक्त सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीसी विनय कुमार, एएसपी वीर बहादुर, जिला खनन अधिकारी राजीव कालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, वन और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में चल रही खनन गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी खनन कार्य एनजीटी के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही हों। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना अनुमति खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त बैरवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी उपमंडलों में संवेदनशील खनन क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाए जाने पर तुरंत रिपोर्ट दी जाए। अवैध खनन पर रोक के लिए जिला स्तर पर संयुक्त निरीक्षण दल गठित किए जाएंगे, जिनमें राजस्व, पुलिस, वन एवं खनन विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। ये दल नियमित तौर पर अभियान चलाकर कार्रवाई की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजेंगे।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर्यावरण, नदियों और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचाता है, इसलिए इसे रोकना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि खनन गतिविधियों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए तथा जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाए जाएं।
उपायुक्त ने बताया कि संवेदनशील खनन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और ड्रोन सर्वे के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा, अवैध खनन से संबंधित शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने दोहराया कि जिला प्रशासन पर्यावरण संरक्षण और जनहित के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में एसडीएम शाहपुर करतार चंद, एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा, एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा, एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न, एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर, एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम और एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

