घोघड़, चम्बा, 19 दिसम्बर : सुशासन सप्ताह के तहत जिला चम्बा में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का शीघ्र, सरल और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 21 दिसम्बर को सामुदायिक भवन सलूणी में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की निरंतरता में 22 दिसम्बर को बाथरी, बैरागढ़, लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह सिहुंता तथा भरमौर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सहायक आयुक्त ने बताया कि 23 दिसम्बर को भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गगार एवं लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह ककीरा में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम होंगे। इसी दिन जिला मुख्यालय चंबा में सुशासन से जुड़े विभिन्न विषयों पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत 24 दिसम्बर को मैहला में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशासन सीधे जनता से संवाद स्थापित करेगा और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रशासनिक सेवाओं का लाभ उठाएं और अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखें।

