Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा, 19 नवम्बर : जिला चंबा में दूरसंचार नेटवर्क को मजबूत बनाने और आपदा के समय बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने को लेकर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में दूरसंचार मंत्रालय के हिमाचल प्रदेश एलएसए कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभिन्न मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक दूरसंचार (एलएसए हिमाचल) अनिल कुमार गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

 उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि जिला प्रशासन दूरसंचार सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी कंपनियों को पूरा सहयोग देगा। उन्होंने संबंधित एसडीएम को उन गांवों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए, जहां अब तक सर्वेक्षण के बावजूद नेटवर्क सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाई हैं, ताकि आगामी योजनाओं में उन्हें शामिल किया जा सके।

अतिरिक्त महानिदेशक दूरसंचार अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि आपदा की स्थिति में संचार व्यवस्था राहत और बचाव कार्यों का प्रमुख आधार होती है। उन्होंने जिले के कठिन भौगोलिक स्वरूप को देखते हुए सभी कंपनियों को वैकल्पिक नेटवर्क सिस्टम—जैसे बैकअप टावर, माइक्रोवेव लिंक, सैटेलाइट आधारित कनेक्टिविटी आदि—की ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में किसी भी परिस्थिति में नेटवर्क बाधित न हो।

बैठक में मिशन उत्कर्ष, बीएसएनएल की 4G सैचुरेशन परियोजना, भारतनेट जैसी चल रही योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई।

बैठक का संचालन सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा, विभिन्न एसडीएम वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। दूरसंचार विभाग के अधिकारी—सीवी सिंह, संतोष कुमार, नीरज कुमार, राजेंद्र कुमार—तथा निजी कंपनियों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे।

प्रशासन का स्पष्ट संकेत है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान जिलेभर में दूरसंचार नेटवर्क प्रदाता कम्पनियों के नेटवर्क एक साथ ठप्प होने के अनुभव को देखते हुए अब ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए मजबूत और वैकल्पिक नेटवर्क संरचना तैयार की जाएगी।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page