चम्बा, 30 जनवरी 2026 : जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (डीईओसी), उपायुक्त कार्यालय चम्बा द्वारा जारी सायंकालीन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार जिले के सभी उपमंडलों चम्बा, डलहौजी, तीसा, सलूणी, भरमौर, पांगी तथा भटियात में मौसम आंशिक रूप से बादलों वाला दर्ज किया गया।
सड़क स्थिति (लोक निर्माण विभाग)
राष्ट्रीय राजमार्गों में चम्बा–भरमौर तथा चम्बा–पठानकोट मार्ग यातायात के लिए खुले रहे। जिले में कुल 45 सड़कें अवरुद्ध पाई गईं, जिनमें से 10 को बहाल कर दिया गया है, जबकि 35 सड़कों पर अभी भी यातायात बाधित है।
सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र पांगी रहा, जहां 30 सड़कें अवरुद्ध पाई गईं, जबकि भरमौर में 8 और सलूणी में 4 सड़कें बाधित रहीं।
प्रमुख सड़कों की स्थिति
चम्बा–पठानकोट, चम्बा–भरमौर, चम्बा–होली, चम्बा–सलूणी, चम्बा–तीसा तथा अन्य प्रमुख मार्ग खुले रहे।
बनीखेत–डलहौजी–खज्जियार (लक्कड़मंडी मार्ग) सड़क बंद रही।
चम्बा–पांगी मार्ग (साच पास के माध्यम से) बर्फबारी के कारण बंद बताया गया।
बिजली आपूर्ति स्थिति (एचपीएसईबीएल)
जिले में कुल 62 डीटीआर प्रभावित हुए, जिनमें से 12 को बहाल कर दिया गया है, जबकि 50 डीटीआर पर अभी भी कार्य जारी है।
भरमौर उपमंडल में सबसे अधिक 23 डीटीआर प्रभावित रहे, इसके बाद पांगी में 11 और तीसा में 8 डीटीआर बाधित पाए गए।
पेयजल योजनाएं (जल शक्ति विभाग)
जिले में कुल 14 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुईं। इनमें से 4 योजनाओं को बहाल कर दिया गया है, जबकि 10 योजनाएं अभी भी प्रभावित हैं।
भरमौर में 6 योजनाएं प्रभावित रहीं, जिनमें से 2 बहाल की गईं। पांगी में 3 में से 2 योजनाएं बहाल कर दी गई हैं।
जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों, बिजली और पेयजल आपूर्ति को शीघ्र बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

