Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 23 जनवरी : गत दिवस भरमौर उपमंडल मुख्यालय के मलकौता गांव के युवक विकसित राणा पुत्र संजय राणा आयु करीब 19 वर्ष व घरेड़ गांव निवासी उसका ममेरा भाई पीयूष कुमार पुत्र विक्रम सिंह आयु करीब 13 वर्ष मलकौता से भरमाणी माता मंदिर में माथा टेकने व वीडियो शूट करने के लिए निकले थे जोकि देर सायं तक घर नहीं पहुंचे हैं।

गांव वासी देर शाम तक भरमाणी मंदिर व पास की धारों तक तलाश कर चुके् हैं परंतु युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है। विकसित राणा की माता अनीता राणा के् अनुसार वे दोनों लड़के भरमाणी माता मंदिर गए थे। उन्होंने कहा कि विकसित राणा कठिन हालातों में वीडियोग्राफी करने शौकीन है। इससे पूर्व गत वर्ष भरमाणी माता मंदिर के बर्फ जमे जलकुंड में तैराकी करके वह सोशल मीडिया में सुर्खियों में आया था।

तलाश में निकले ग्रामीणों ने कहा कि दोपहर बाद तक उससे फोन पर बात हो रही थी जिस दौरान उसने डफ्फर का गोठ नामक स्थान पर पहुचने की बात कही थी। इस दौरान उसने यह भी कहा था कि उसके मोबाइल की बैटरी समाप्त हो रही है। इसके बाद विकसित राणा से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने भरमौर प्रशासन से तुरंत बचाव अभियान चलाने की मांग की है। ग्राम पंचायत सचूईं के उपप्रधान मानक चंद राणा ने प्रशासन से मांग की है कि लापता युवकों को जल्द ढूंढा जाए क्योंकि हिमापात के कारण तापमान लगातार गिर रहा है व बचाव अभियान के लिए परिस्थितियां मुश्किल हो रही हैं।

उधर इस बारे में उपमंडलाधिकारी भरमौर विकास शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने पुलिस, पर्वतारोहण विभाग व अन्य लोगों का करीब 20 सदस्यीय बचाव दल आज सुबह से ही मौके के लिए भेज दिया है। दल के कुछ सदस्य अभी भी भरमाणी माता मंदिर के पास रुके हैं। कल सुबह फिर से अभियान तेज किया जाएगा।

 

 

 


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page