Ghoghad.com

घोघड़ चम्बा, 23 जनवरी : भरमौर क्षेत्र में आज सुबह से रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। आज सायं तक मुख्यालय में 08 से 10 इंच तक हिमपात हुआ है जबकि ऊपरी ग्रामीण भागों मलकौता, गरीमा, खुंड, चोबिया, कुगती उल्लांसा, घटोर इत्यादि में 01 से 1.5 फुट तक हिमपात हुआ है।

देरी से आरम्भ हुए हिमपात ने किसानों बागवानों को भले ही राहत प्रदान की हो परंतु इससे पूर्व चले अंधड़ ने कई घरों की छतें उड़ाकर लोगों को छत वहीन कर दियी है। भरमौर व मैहला विकास खंड के दर्जनों परिवार इस अंधड़ के कारण घरों की छतें खो बैठे हैं।

भरमौर उपमंडल में हिमपात से पूर्व चली तेज हवाओं ने भारी नुकसान पहुंचाया है। अचानक आए तेज तूफान के कारण कई घरों की छतें उड़ गईं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रभावित लोगों ने प्रशासन से त्वरित सहायता और मुआवजे की मांग की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रणुहकोठी के गांव सामरा में तेज तूफान के चलते छह मकानों की छतें उड़ गईं और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। प्रभावित इन्द्रपाल पुत्र महलू राम, ममता देवी पत्नी सुनील कुमार, संतोष पत्नी कर्म चंद उर्फ गानी राम, दासी राम पुत्र रीझा राम, मदन लाल पुत्र रतो राम, मान सिंह पुत्र पुन्नू राम व गांव खनोग में इन्द्रपाल पुत्र महलू राम का मकान भी तेज तूफान से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

ग्राम पंचायत तुंदाह में मुंशी राम जो गुवाड़ी से संबंध रखते हैं, हरि सिंह, जो तुंदा गांव के निवासी,
ओम प्रकाश और उनके भाई राजकुमार पुत्र ज्ञानचंद निवासी गांव सिंडा,सुल्लो भरमौर, के घरों को अत्यधिक नुकसान पहुँचा है। तुंदाह निवासी रिपन कुमार तुंदैल ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार इस बर्फीले मौसम में मुश्किल में आ गए हैं, उन्हें तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

वहीं, GSSS Aura के किचन शेड की छत भी तेज हवाओं में उड़ गई, जिससे विद्यालय परिसर को नुकसान पहुंचा है।
उधर दूसरी ओर विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत सुनारा के तागी गांव में रमेश चंद पुत्र धुट राम के घर की छत तेज हवा से उड़ गई व भवन को काफी क्षति हुई है। पटवारी ने मौके रिपोर्ट तहसील कार्यालय को प्रेषित कर दी है।
ग्राम पंचायत सुनारा के पूर्व वार्ड पंच संजय राजपूत का कहना है कि नुकसान काफी अधिक है और सहायता की सख्त जरूरत है।
प्रशासन से मांग की गई है कि प्रभावित क्षेत्रों का शीघ्र निरीक्षण कर राहत एवं मुआवजा प्रदान किया जाए।
तहसीदार भरमौर तेज राम ने कहा कि उनके पास अभी तीन निजी भवनों की छतें क्षतिग्रस्त होने व औरा विद्यालय के किचन शैड की छत क्षतिग्रस्त होने की सूचना पहुंची है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की नुकसान आकलन कमेटी लोगों को हुए नुकसान का आकलन तैयार कर राहत प्रदान करेगी।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page