Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 16 जनवरी : जिला चंबा के विभिन्न विकासखंडों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नई उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी 28 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति कर्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड भटियात में ग्राम पंचायत ककरोटी के वार्ड नंबर–3 तथा ग्राम पंचायत रायपुर के गांव मराड में, विकासखंड तीसा में ग्राम पंचायत शन्तेवां के गांव चिल्ली और ग्राम पंचायत डोंरी के गांव चमारा में, जबकि विकासखंड चंबा में ग्राम पंचायत मसरूड के गांव एयरवार्ड में उचित मूल्य की दुकानें खोली जानी प्रस्तावित हैं।

उन्होंने बताया कि इन दुकानों के आवंटन के लिए सार्वजनिक संस्थान या निकाय, ग्राम पंचायतें, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभाएं, एकल नारी, महिलाओं द्वारा संचालित समूह, अपने बच्चों का स्वयं पालन-पोषण करने वाली विधवा महिलाएं, कार्य करने में सक्षम दिव्यांग व्यक्ति, भूतपूर्व सैनिक तथा ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जिनके परिवार का कोई भी सदस्य नियमित रोजगार में न हो, आवेदन के पात्र होंगे।

आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है। आवेदन के साथ दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, वित्तीय स्थिति से संबंधित दस्तावेज, बेरोजगार होने का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक अथवा शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं और परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। इसके अलावा दुकान की उपलब्धता और भंडारण क्षमता से जुड़े दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियां अपलोड करना आवश्यक है। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड न होने की स्थिति में आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

पात्र व्यक्ति व संस्थाएं विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://emerginghimachal.hp.gov.in पर निर्धारित शर्तों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222401 पर संपर्क किया जा सकता है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page