घोघड़, चम्बा, 06 जनवरी : मनोरंजन नहीं भक्ति का अवसर देता है शिव नुआळा । इस टैगलाइन के साथ शिव भूमिसेवा दल भरमौर, सुल्याली स्थित डुबकेश्वर महादेव मंदिर मं 13वां नुआला अर्पित करने जा रहा है। जनजातीय क्षेत्र भरमौर का समाज सेवी संगठन शिवभूमि सेवादल खड़ामुख गद्दी संस्कृति को विश्व पटल पर उभारने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। जिसके अंतर्गत वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा गद्दी समुदाय द्वारा भगवान शिव को अर्पित किए जाने वाले अनूठे अनुष्ठान शिव नुआला को भी बढ़ावा देता है।
भरमौर क्षेत्र में शिव नुआला सामान्य अनुष्ठान है जिसमें सभी लोग भाग लेते व रातभर शिव एंचली सुनते हैं। गद्दी समुदाय के इस अनुष्ठान से शेष दुनिया को रूबरू करवाने के उद्देश्य से शिव भूमि सेवा दल कांगड़ा जिला के सुल्याली गांव स्थित डुबकेश्वर महादेव मंदिर में पिछले 12 वर्षों से नुआला अर्पित कर रहा है।
सेवा दल अध्यक्ष बली राम बताते हैं कि इस नुआले में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए इसके आयोजन व व्यवस्था की तैयारियां दो माह पूर्व आरम्भ कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 18 जनवरी को यह नुआला अर्पित किया जा रहा है। नुआले में भाग लेने वाले गद्दी समुदाय से अपील की गई है कि वे सभी महिला-पुरुष अपने पारम्परिक परिधान में सुसज्जित होकर नुआले में पहुंचे। उन्होंने कहा कि नुआले की पूर्व संध्या पर गद्दी समुदाय मकोड़ जम्मण नामक स्थान से शिव मंदिर तक एक झांकी निकालेगा जिसमें गद्दी समुदाय के सभी लोग पारम्परिक परिधान में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि नुआले में किसी भी प्रकार का नशा करके पहुंचने वाले आयोजन स्थल से बाहर कर दिया जाएगा।
संगठन के पदाधिकारी धीरज राम, बली राम, जयकरण, कमित कपूर, संजीव लुटेटा, सुधीर शर्मा ने कहा कि यह शिव नुआला विशुद्ध गद्दी परम्परा के अनुसार आयोजित किया जाता है जिसमें मनोरंजक कार्यक्रम नहीं किए जाते बल्कि शिव भक्ति को ही प्रमुखता दी जाती है।

