Ghoghad.com

घोघड़ न्यूज चम्बा (भरमौर), 2 सितम्बर : अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर की अध्यक्षता में आज मणिमहेश यात्रा के दौरान यातायात की व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन उनके कार्यालय कक्ष में किया गया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गाड़ियां जहां खड़ी होगी वहां पर पीले रंग की पट्टी लगाई जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि निर्धारित स्थान के अलावा कहीं भी गाड़ी खड़ी नहीं की जाएगी। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित स्थान पर क्षमता और लोकेशन के हिसाब से गाड़ियां खड़ी की जाएंगी। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित भी किया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भारी वाहनों को थल्ला में पार्क किया जाएगा ताकि ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दृष्टिगत लंगर समितियों को सड़कों पर लंगर न लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिना अनुमति के कोई भी लंगर नहीं लगाया जाएगा।
उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-A सड़क मार्ग में कुछ स्थानों पर पड़े पत्थरों और मिट्टी के घेरे को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को बसों की पार्किंग व्यवस्था में पट्टी नाला के समीप करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर की अध्यक्षता में आज श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान राहत व बचाव कार्यों की व्यवस्था को लेकर बैठक भी आयोजित की गई |
बैठक में हड़सर से लेकर डल झील तक राहत व बचाव कार्यों को लेकर पुलिस, होमगार्ड,पर्वतारोहण संस्थान, एनडीआरफ व एसडीआरएफ के टीम लीडरों के साथ राहत और बचाव कार्य की योजना और टीमों की तैनाती को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
चर्चा के उपरांत निर्णय लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यात्रा के दौरान एनडीआरएफ की दो टीमें बनाई जाएगी 3 सितंबर से धन्छौ और गौरीकुंड में तैनात रहेंगे और एसडीआरएफ की टीम हड़सर में राहत व बचाव कार्यों के लिए तैनात रहेंगे। पर्वतारोहण संस्थान की टीम डल झील व सुंदरासी में तैनात रहेंगी तथा उनके साथ पुलिस की टीमें भी शामिल होंगी।
कुगति में भी पुलिस की टीम और हनुमान शीला स्थान पर पर्वतारोहण की टीम तैनात रहेगी ताकि कुगति से परिक्रमा करते हुए डल झील तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी सुविधा रहे । इसके अतिरिक्त कलाह की तरफ भी पुलिस की टीम और पर्वतारोहण की टीम तैनात रहेगी ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एनडीआरएफ की टीम घायल व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंच कर उपचार दिलवाने में प्राथमिकता रखेगी।
उन्होंने सभी टीमों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।
नवीन तंवर ने यह भी कहा कि गौरीकुंड में होमगार्ड की टुकड़ी में अधिकतर महिला स्टाफ को तैनात किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हड़सर में एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर कमांडेंट होमगार्ड अरविंद चौधरी,एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, तहसीलदार तेजराम, पुलिस निरीक्षक हरनाम सिंह, एनडीआरएफ से तरसेम लाल , पर्वतारोहण संस्थान के प्रभारी शशि पाल उपस्थित रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page