घोघड़, चम्बा, 29 दिसम्बर : हिमाचल प्रदेश के भरमौर में आज दोपहर एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। महिला की पहचान गुड्डी देवी (65 वर्ष) पत्नी करमचंद निवासी गांव खलैली, ग्राम पंचायत खणी के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपने गांव के पास ही रास्ते से गुजर रही थी। हमले के बाद महिला को नागरिक अस्पताल भरमौर में उपचार के बाद जिला क्षेत्रीय अस्पताल चंबा रेफर कर दिया गया है।
भालू के हमले की ऐसी घटनाएं खणी, गरीमा, सियूंर, घरेड़, सचूईं, प्रंघाला, चन्हौता, उल्लांसा में पहले भी हुई हैं, इन रिहायशी गांवों के आसपास जंगल हैं। जहां इंसानों और जानवरों के बीच संघर्ष बढ़ रहा है। इन भिड़तों में दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं जबकि कुछ अपनी जान भी गंवा चुके हैं।
ग्राम पंचायत प्रधान खणी श्याम सिंह ठाकुर बताते हैं कि क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमलों को रोकने के लिए प्रशासन व वन विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि गत माह ग्राम पंचायत खणी में खेतों में चर रहे अपने पालतू पशुओं को देखने गई महिला को भालू ने मार डाला था।
जिसके बाद पंचायत प्रधान श्याम सिंह ठाकुर की अगुआई में एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम भरमौर को ज्ञापन देकर भालुओं को रिहायशी भागों के आसपास से हटाने की मांग भी की गई थी। लेकिन उस घटना से न तो वन विभाग व न ही प्रशासन ने कोई सबक लिया है।

