Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 26 दिसंबर 2025 : जिला प्रशासन द्वारा संचालित “रंगों की पाठशाला” अभियान की प्रगति का जायजा लेने के लिए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बरौर तथा राजकीय केंद्रीय माध्यमिक पाठशाला प्लयूर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसरों को अधिक आकर्षक बनाने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों की आधारभूत संरचना, मरम्मत एवं नवीकरण कार्य, कक्षा-कक्षों में अपनाई जा रही रोचक शिक्षण पद्धतियों, बाला फीचर, स्वच्छता व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन योजना, विद्यार्थियों की उपस्थिति और मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और अध्यापकों से संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता को और सुदृढ़ बनाने पर बल दिया।

उपायुक्त ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत की, उनसे प्रश्न पूछकर उनकी शैक्षणिक समझ का आकलन किया तथा शिक्षा के परिणामों की समीक्षा की। उन्होंने राजकीय केंद्रीय माध्यमिक पाठशाला प्लयूर के प्रबंधन को निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए।

इससे पूर्व उपायुक्त ने राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बरौर का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से उनकी शैक्षणिक प्रगति व सह-शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चूंकि राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरौर एक ही परिसर में स्थित हैं, इसलिए प्रतिदिन की गतिविधियों में सामूहिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए। साथ ही विद्यालय तक पहुंच मार्ग के सुधार तथा स्कूल भवन की मरम्मत और रखरखाव कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन चम्बा द्वारा जुलाई 2025 से जिले की 105 राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में “रंगों की पाठशाला” नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विद्यालय परिसरों को छात्र-अनुकूल और आकर्षक बनाया जा रहा है, जिससे बच्चों में विद्यालय के प्रति रुचि बढ़े और प्रारंभिक स्तर पर नामांकन में वृद्धि हो सके। इसके साथ ही गणित एवं अन्य विषयों को सरल और रोचक ढंग से पढ़ाने की पद्धतियों को भी लागू किया जा रहा है।

जिला विकास अधिकारी तविंद्र कुमार ने बताया कि अभियान के अंतर्गत अब तक 40 प्राथमिक पाठशालाओं में कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष 65 विद्यालयों में कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस अभियान पर लगभग 2 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह, जिला विकास अधिकारी तविंद्र चनोरिया, सहायक अभियंता जल शक्ति उपेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page