घोघड़, चम्बा, 21 दिसम्बर : भरमौर उपमंडल की दी शंकरनाग बहुउद्देश्यीय सहकारी सभा समिति रुणूहकोठी ने अपनी सभा के सब-डिपू सामरा में सेल्सपर्सन(विक्रेता) पद की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
सभा समिति सचिव अनिल कुमार व प्रधान जगदीश चंद ने कहा कि आवेदनकर्ता का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के लिए 10वीं में कम से कम 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 10वीं पास होना पर्याप्त होगा। साक्षात्कार के समय शैक्षणिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
आवेदनकर्ता सहकारी सभा का ऋणी नहीं होना चाहिए और न ही किसी बैंक अथवा संस्था द्वारा डिफॉल्टर घोषित होना चाहिए। अभ्यर्थी का सभा कार्यक्षेत्र का निवासी होना, मानसिक व शारीरिक रूप से सक्षम होना तथा चरित्र अच्छा होना अनिवार्य शर्तों में शामिल है। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन एवं स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
चयनित विक्रेता को ₹04 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। नियुक्ति के उपरांत ₹15 हजार की नकद प्रतिभूति तथा ₹1 लाख का सावधि जमानतनामा जमा करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त सभा प्रबंधन समिति द्वारा समय-समय पर लागू की जाने वाली अन्य शर्तें एवं नियम भी लागू होंगे।
समिति सचिव अनिल कुमार ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 28 दिसंबर 2025 को सायं 5 बजे तक सभा प्रधान जागदीश नन्द अथवा सभा सचिव अनिल कुमार के पास, या सभा कार्यालय में किसी भी अधिकृत कर्मचारी के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

