Ghoghad.com

घोघड़ न्यूज चम्बा, 31 अगस्त : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि चंबा-चुवाड़ी सुरंग  आकांक्षी ज़िला चंबा को विकासात्मक गतिविधियों के लिहाज से  विकसित  होने के साथ-साथ  लोगों को आर्थिक तौर पर और अधिक सशक्त बनाने के लिए भी एक बेहतर अवसर उपलब्ध करवाएगी । 

वे आज विश्रामगृह डलहौजी में  जन समस्याओं के समाधान को लेकर आयोजित कार्यक्रम   के दौरान मीडिया कर्मियों  से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। 

साथ में कुलदीप सिंह पठानिया ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में  सुरंग नेटवर्क को विस्तार देने के लिए राज्य सरकार ने भुबू जोत, भावा-  पिन घाटी तथा चंबा-चुवाड़ी सुरंग को विशेष प्राथमिकता प्रदान की है। 

ज़िला  में साहसिक, धार्मिक, नैसर्गिक पर्यटन की मौजूद अपार संभावनाओं, उत्कृष्ट हस्तकला कृतियों तथा जैविक कृषि  एवं बागवानी  उत्पादों   को भी और बल मिलेगा। 

साथ में उन्होंने  राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  चंबा-चुवाड़ी सुरंग के निर्माण कार्यों को  वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पूरा करना सुनिश्चित बनाया जाएगा । 

प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के चलते हुए भारी नुकसान को लेकर बातचीत के दौरान कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भारी बारिश एवं बादल फटने की घटनाओं से   जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज)  का प्रभाव  साफ दिखाई दे रहा है।  

  उन्होंने  कहा कि  विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सभी सदस्य हिमाचल प्रदेश में विकास मॉडल,  प्राकृतिक आपदा से   बेघर हुए लोगों को सुरक्षित आवासीय भूमि उपलब्ध करवाने तथा  पर्यावरण संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर राजनीति से ऊपर उठकर व्यापक चर्चा करेंगे ऐसी आशा है । 

इस दौरान लोगों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं का विधानसभा अध्यक्ष  ने समाधान किया । शेष मांगों को  उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के लिए प्रेषित किया । 

उन्होंने उप मंडलीय प्रशासन को जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर प्राथमिकता रखते हुए आवश्य कार्रवाई के भी निर्देश दिए । 

सदस्य निदेशक मंडल हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक राम सिंह चम्बियाल,उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाड़क, एसडीएम अनिल भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर सिंह पठानिया, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, वन मंडल अधिकारी  रजनीश महाजन,  तहसीलदार रमेश चौहान, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज  राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी  इस अवसर पर मौजूद  रहे ।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page