घोघड़, चम्बा, 5 दिसम्बर 2025 : जिला चम्बा पुलिस ने 5 दिसंबर को विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 7 अभियोग पंजीकृत किए हैं। इनमें अवैध शराब बरामदगी, जातिसूचक गाली-गलौज, दुष्कर्म, मारपीट व धमकी सहित शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के मामले शामिल हैं। सभी मामलों में पुलिस ने नियमानुसार जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला थाना भरमौर का है, जहां आरोपित कन्हैया लाल, निवासी कुठार की दुकान से 18,000 मि.ली. अवैध देशी शराब बरामद की गई। इसी तरह थाना खैरी में आरोपित पीन्कू राम, निवासी सलपड़ी से 6,000 मि.ली. अवैध शराब मिली। वहीं थाना डल्हौजी में प्रीतम चंद, निवासी सकरेरा की दुकान से 7,500 मि.ली. अवैध देशी शराब जब्त की गई। तीनों मामलों में पुलिस अवैध शराब कारोबार की गहन जांच कर रही है।
थाना सदर चम्बा में SC/ST Act की धारा 3(1)(r) के तहत अभियोग संख्या 289/2025 दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता हितेंद्र कुमार, निवासी करियाँ ने आरोपी टेक सिंह, निवासी जांघी पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।
महिला थाना चम्बा में POCSO Act के तहत पंजीकृत हुआ है। इसमें आरोपित प्रवीण कुमार पर एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।
इसके अतिरिक्त थाना सदर चंबा में अभियोग दर्ज हुआ है, जिसमें शिकायतकर्ता सुनील कुमार, निवासी बैन्सका ने आरोप लगाया कि करन कुमार, निवासी परिहार ने उसका रास्ता रोककर गाली-गलौज व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।
थाना किहार में आरोपित सोहन सिंह, निवासी तरनतारन (पंजाब) पर शिकायतकर्ता ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया है।
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि सभी मामलों में अन्वेषण जारी है और आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

