घोघड़, ऊना, 3 दिसम्बर : ऊना नगर निगम ने शहर आने-जाने वालों को राहत देते हुए अपने सभी पार्किंग स्थलों पर समय सीमा में बदलाव किया है। अब वाहन चालक केवल 10 रुपये में आधे घंटे तक पार्किंग सुविधा ले सकेंगे। यह जानकारी नगर निगम ऊना के आयुक्त एवं एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने दी।
इससे पहले 10 रुपये की पार्किंग अवधि मात्र 20 मिनट थी, जिसे बढ़ाने के लिए शहर के व्यापारी प्रतिनिधियों ने उपायुक्त जतिन लाल से मुलाकात कर मांग रखी थी। जनहित को ध्यान में रखते हुए डीसी ने निगम आयुक्त को अवधि बढ़ाने के निर्देश दिए, जिसके बाद पार्किंग समय में बढ़ोतरी लागू की गई।
आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि यह संशोधन उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा, जिन्हें थोड़े समय के लिए शहर में काम होते हैं और सहज पार्किंग की आवश्यकता होती है। उन्होंने यह भी बताया कि शहर में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की।
बता दें कि कुछ समय पहले जिला प्रशासन ने शहर में बढ़ती भीड़भाड़ और अव्यवस्थित पार्किंग को देखते हुए कई जगहों को नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित किया था। ऐसे में पार्किंग अवधि बढ़ाने का निर्णय प्रशासनिक प्रयासों को और मजबूत करेगा।

