घोघड़, चम्बा, 28 नवम्बर 2025 : जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की टीम ने आज चम्बा शहर व आसपास के क्षेत्रों में फल एवं सब्जी विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता जिला नियंत्रक के निर्देशानुसार किया गया।
जांच के दौरान कुल 18 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 10 दुकानों में मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं पाई गई। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप विभाग ने करीब 18935 रुपये मूल्य की 3.24 क्विंटल तक सब्जियों की जब्ती की।
अधिकारियों ने सभी व्यापारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन फल व सब्जियों की मूल्य सूची अपनी दुकानों में प्रदर्शित करें, ताकि ग्राहक ताज़ा दरों की जानकारी प्राप्त कर सकें तथा यह सुनिश्चित हो सके कि व्यापारी मनमाने दामों पर खाद्यान्न वस्तुएँ न बेचें।
निरीक्षण के दौरान किसी भी व्यापारी द्वारा महंगे दामों पर आवश्यक वस्तुएँ बेचे जाने की पुष्टि नहीं हुई। इस अभियान में निरीक्षक मनोज कुमार, निरीक्षक भटियात समेत विभागीय अधिकारी शामिल रहे।

