घोघड़,चम्बा (सलूणी), 29 नवम्बर : युवाओं में स्वरोज़गार को बढ़ावा देने और उन्हें आधुनिक उद्यमिता से जोड़ने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय सलूणी में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार की ‘रेज़िंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP)’ योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश के तकनीकी सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के अनुसंधान एवं नवाचार प्रकोष्ठ तथा कामधेनु चेयर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहिंदर सलारिया ने किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कृषि-आधारित स्टार्टअप, प्रोसेस्ड फूड, औषधीय पौधों की वैल्यू एडिशन, डेयरी यूनिट, होम-स्टे पर्यटन और डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में रोजगार की व्यापक संभावनाएँ हैं। उन्होंने स्थानीय संसाधनों के उपयोग को तकनीक के साथ जोड़ने पर ज़ोर देते हुए भविष्य में तीन दिवसीय ‘एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (EDP)’ आयोजित करने की घोषणा की, जिससे युवाओं को बिजनेस मॉडल बनाने, वित्तीय प्रबंधन और मार्केट लिंक्ड अवसरों की प्रत्यक्ष जानकारी मिलेगी।
परियोजना प्रतिनिधि गौरव शर्मा ने RAMP योजना की कार्यप्रणाली, वित्तीय सहायता, तकनीकी हैंडहोल्डिंग, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से बाज़ार उपलब्धता और स्टार्टअप इकोसिस्टम से युवाओं को जोड़ने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। इंटरैक्टिव सत्र में प्रतिभागियों को टीम-आधारित अभ्यास करवाए गए, जिनमें सफेद मक्की से मूल्यवर्धित उत्पाद तैयार करना, स्थानीय हस्तशिल्प व कृषि उत्पादों की ई-मार्केटिंग और ग्रामीण पर्यटन को उद्यम स्वरूप देने जैसे बिजनेस आइडिया विकसित किए गए।
उद्यमी व शोधकर्ता रियाज़ मोहम्मद ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार सीमित साधनों के साथ नवाचार, तकनीक और मार्केट रिसर्च का उपयोग कर ग्रामीण क्षेत्र में भी सफल स्टार्टअप स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण, डिजिटल उपकरणों और नेटवर्किंग के माध्यम से अपने कौशल को उन्नत करने की सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक शुभम डोगरा ने किया। अंत में छात्रों ने इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें व्यवसायिक योजना निर्माण, तकनीकी प्रक्रियाओं की समझ और सरकारी योजनाओं तक पहुँच बनाने में व्यावहारिक जानकारी मिली।

