घोघड़, चम्बा, 26 नवम्बर : भरमौर उपमंडल मुख्यालय के पुराना बसा अड्डा से सावनपुर नामक स्थान तक स्ट्रीट लाइट कई माह से बंद पड़ी हैं। रात में अंधेरा होने के बाद लोगों को वहां से गुजरना असुरक्षा की अनुभूति करवा रहा है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि लाखों रुपए खर्च करके स्थापित की गई इन स्ट्रीट लाईट को जल्द चालू किया जाए ताकि लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट बंद रहने के कारण सड़क किनारे खड़े वाहनों को शरारती तत्व हानि पहुंचा रहे हैं, दुपहिया वाहनों से पैट्रोल चुराने जैसी घटनाओं के अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि क्षेत्र में सीसीटीवी की निगरानी को बढ़ाया जाए व रात को बेवजह घूमने वाले उद्दंडों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इस बारे में सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भरमौर कृष्ण चंद ने कहा कि खराब पड़ी स्ट्रीट लाईट्स को शीघ्र ठीक किया जाएगा।

