Ghoghad.com

घोघड़, कांगड़ा(इंदौरा), 24 नवम्बर : इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने सोमवार को गंगथ पंचायत घर में आयोजित आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित विभिन्न स्थानीय समस्याओं व मांगों को विधायक के समक्ष रखा।

विधायक राजन ने हर शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए सम्बन्धित विभागों को मौके पर ही आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता तक सीधे पहुँचने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि जनता का विश्वास और सहयोग ही उन्हें क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास से जुड़े सभी मुद्दों को प्राथमिकता देकर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार जनहित को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है। चाहे स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हो या आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण—सरकार का लक्ष्य हर वर्ग तक सुविधाएं पारदर्शिता और दक्षता के साथ पहुँचाना है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक मलेंद्र राजन ने गंगथ पंचायत में लगभग 11.75 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार मिलेगा।

इस मौके पर पंचायत प्रधान सुरेंद्र भल्ला, वार्ड सदस्य राजीव चौधरी, ब्राह्मण कल्याण बोर्ड सदस्य अजय कुमार, कांग्रेस कार्यकर्ता नरेश शर्मा, अस्लम खान, राकेश शर्मा, सुभाष सेठी, साहिल सेठी, हरबंस धीमान, महिला मंडल प्रधान रशीदा बेगम, बीडीओ सुदर्शन सिंह, नायब तहसीलदार प्रवेश शर्मा, जल शक्ति विभाग के एसडीओ राजिंदर सनोरिया, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ हरीश ठाकुर, बिजली बोर्ड के एसडीओ वीरेन्द्र, बीएमओ नूरपुर दिलबर सिंह, कानूनगो सुभाष सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page