घोघड़, चम्बा 22 नवम्बर : पुलिस थाना भरमौर में आज मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार घरेड़ गांव के लक्की ने अपने पड़ोसी संजीव कुमार व अंजली पर लाठी-डंडे से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। हमले में संजीव कुमार के सिर व चेहरे पर गम्भीर चोटें आई हैं जिसे भरमौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर किया गया जहां से फिर उसे टांडा रैफर कर दिया गया है।
पुलिस थाना भरमौर में अंजली निवासी गांव घरेड़ ने लक्की व छुणको देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2), 351(2), 352 एवं 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता अंजली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 नवम्बर 2025 को लगभग 11:00 बजे जब वह अपने काम से जा रही थी, तो आरोपियों लक्की एवं छुणको देवी ने उसका रास्ता रोक लिया तथा उस पर लात-घूंसे और डंडों से हमला किया इस दौरान संजीव पर भी हमला किया गया । उन्होंने कहा कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
बताया जा रहा है कि संजीव व लक्की के परिवारों में लम्बे समय से अनबन चल रही है। आज सुबह लक्की ने संजीव कुमार व अंजली पर उस समय हमला कर दिया जब वे काम से लौट कर घर जा रहे थे। घटना घर के बाहर ही हुई बताई जा रही है।

