Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 21 नवम्बर 2025 : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूलन में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। अनीता कपूर प्रधान ग्राम पंचायत पूलन समारोह की मुख्यातिथि रहीं।

संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश भोगल ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसकी अभिभावकों ने खूब सराहना की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में वर्ष भर होने वाली शैक्षिक, खेल-कूद, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय सेवा योजना व अन्य गतिविधियों से अवगत करवाते हुए कहा कि शहरी प्रकार माहौल से दूर स्थित इस विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास को महत्व दिया जा रहा है ताकि बच्चों भविष्य में किसी भी प्रकार क्षेत्र में अपना पेशा चुनने में दुविधा न हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय का स्टाफ बहुत ही अनुभवी व कुशल है। बच्चों व अध्यापकों में संवाद को ज्यादा महत्व दिया जाता है ताकि बच्चे अपनी उन बातों को भी अध्यापकों से साझा कर पाएं जिन्हें वे घर पर भी संकोच व डर से नहीं कर पाते।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस विद्यालय के बच्चों का नैतिक व सामाजिक व्यावहार बहुत अच्छे तरीके से विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि एनएसएस के शिविरों के दौरान स्वयंसेवी समाज को स्वच्छता व नशे से दूर रहने जैसे संदेश देकर छोटे बच्चों से लेकर समाज के बड़े वर्ग को भी जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के ढांचागत विकास के लिए ग्राम पंचायत प्रतिनिधि होने के नाते वे समय समय पर योगदान दे रही हैं। इस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों के लिए उन्होंने 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।

मुख्यातिथि ने कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता, उपस्थिति तथा कला उत्सव (ब्लॉक स्तरीय), खेल-कूद इत्यादि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस वर्ष विद्यार्थियों ने पढ़ाई और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं।

शैक्षणिक पुरस्कार 2025–26

क्र. सं. कक्षा प्रथम स्थान द्वितीय स्थान
1 6वीं निवेदिता — पिता मेघ सिंह इरा देवी — पिता केवल सिंह
2 7वीं मानवी देवी — पिता जीत राम आर्यन शर्मा — पिता अनिरुद्ध
3 8वीं शिफाली — पिता रविन्दर कुमार आरुषि — पिता दलीप कुमार
4 9वीं अंशिका शर्मा — पिता शिव कुमार अंशिका — पिता पवन कुमार
5 10वीं शिवांशु — पिता जोगिन्दर वंशिका — पिता दिलवर राम
6 +1 रुची ठाकुर — पिता प्रताप सिंह राखी देवी — पिता रुमाल सिंह
7 +2 समीर कुमार — पिता केवल सिंह सूजल चौहान — पिता रमेश चन्द

विद्यालय उपस्थिति पुरस्कार

क्रम कक्षा विद्यार्थी रोल नंबर
1 6वीं मोहित 04
2 7वीं निवेदिता 01
3 8वीं मानवी देवी 01
4 9वीं शिफाली 01
5 10वीं अंशिका 01
6 +1 राखी 03
7 +2 शबनम 14

विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही अभिभावकों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने बच्चों को लगातार प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों, अभिभावकों व ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page