घोघड़,चम्बा 19 नवम्बर : ग्राम पंचायत भरमौर में विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज वार्ड सदस्य अनीश शर्मा आज सुबह ग्यारह बजे पंचायत घर भरमौर के बाहर धरने पर बैठ गए।करीब एक घंटे बाद पंचायत प्रधान व सचिव ने उन्हें फव्वारा मुरम्मत कार्य का लिखित भरोसा देकर धरना समाप्त करवाया।
अनीश शर्मा ने कहा कि चौरासी मंदिर प्रांगण में एक दशक पूर्व स्थापित किए गए फव्वारे को चालू करवाने के लिए वे कई बार अपनी पंचायत में प्रस्ताव दे चुके हैं परंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद इस मामले को भरमौर प्रशासन के समक्ष भी रखा गया परंतु वहां से भी बात नहीं बनी। अनीश शर्मा ने कहा कि थक हार कर धरने पर बैठने का फैसला लेना पड़ा।
वार्ड सदस्य ने कहा कि आज सुबह जब वह पंचायत घर के बाहर धरने पर बैठे तो पंचायत प्रधान व सचिव ने उन्हें फव्वारा का कार्य को पंचायत सभा में अनुमोदित करने का लिखित पत्र दिया और लिखकर दिया जिसमें लिखा गया है कि चौरासी मंदिर परिसर में बने इस फव्वारा की मरम्मत के लिए 1.00 लाख की राशि पंचायत सभा में डाली गई है। इस कार्य को अप्रैल माह में करवाया जाएगा। पंचायत प्रधान ने ऐसा लिखित आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त करने की अपील की।
अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लिखित भरोसा लेने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके धरना प्रदर्शन में पंचायत के लोगों व अन्य वार्ड सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि अगर अप्रैल माह में यह कार्य न किया गया तो वे न्यायालय की शरण में जाएंगे।
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सिर होने के कारण यह धरना कहीं प्रोपेगेंडा का हिस्सा तो नहीं ? के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं है क्योंकि इससे पूर्व भी वह सामाजिक कार्यों के लिए वे शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं जिसमें लोनिवि के खिलाफ भी भूख हडताल की गई थी। जोकि तीन दिन तक चली थी। विभागीय अधिकारियों कार्य आरम्भ किए जाने का भरोसा लेने के बाद भूख हड़ताल समाप्त की थी ।
उन्होंने कहा कि लोग ऐसा कह सकते हैं क्योंकि वे इस समय भी चुनाव जीत कर वार्ड सदस्य बने हैं औरआगामी चुनावों में भी भाग लेंगे। गौरतलब है कि वार्ड सदस्य के धरने पर बैठने की खबर से पूरे क्षेत्र में हलचल मची थी और धरना आरम्भ होने से पहले ही चौरासी मंदिर परिसर में लोग जुटना आरम्भ हो गए थे ।

