घोघड़, चम्बा 19 नवम्बर : हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 60वां राज्य स्तरीय स्थापना दिवस इस वर्ष जिला चम्बा में विशेष रूप से मनाया जाएगा। जिला चम्बा इकाई के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता ने बताया कि यह कार्यक्रम 20 नवंबर को बचत भवन, चम्बा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर से 500 से अधिक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि समारोह में महासंघ के राज्य अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव सिंह, उपाध्यक्ष एल.डी. चौहान, राज्य महासचिव राजीव चौहान तथा सभी जिला इकाइयों के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
अध्यक्ष मेहता के अनुसार, इस स्थापना दिवस का उद्देश्य संगठन के 60 वर्षों के इतिहास, उपलब्धियों और कर्मचारी हितों के लिए किए गए संघर्षों को याद करना है। इसके साथ ही पूर्व कर्मचारी नेताओं के योगदान को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम में संगठन को और मजबूत बनाने तथा कर्मचारियों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और जिला चम्बा की टीम पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है। मेहता ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में उपस्थित होकर संगठन की एकजुटता और शक्ति को प्रदर्शित करें।

