Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 17 नवम्बर : अग्निशमन विभाग की ओर से अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषय पर चौरासी मंदिर प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। फायरमैन बली राम की अगुवाई में पहुंची टीम ने शिवालिक पब्लिक स्कूल भरमौर के विद्यार्थियों को आग की चार प्रमुख श्रेणियों—क्लास A, B, C और D—के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की और विभिन्न परिस्थितियों में आग पर नियंत्रण पाने के उपयुक्त तरीकों का प्रदर्शन किया।

फायरमैन बली राम ने बताया कि लोग अक्सर आग को वर्गीकृत नहीं कर पाते और कहीं भी आग बुझाने के लिए पानी का उपयोग करते हैं जिससे दुर्घटना जानलेवा भी साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि आगजनी के दौरान पहले आग लगने के कारण पता करें व उसकी श्रेणी जाने।

क्लास A श्रेणी की आग लकड़ी, कागज, घास तथा कपड़े जैसे ठोस पदार्थों में लगती है, जिस पर पानी एवं फोम एक्सटिंग्विशर प्रभावी रहते हैं। क्लास B श्रेणी में पेट्रोल, डीज़ल और अन्य ज्वलनशील द्रव शामिल होते हैं, जिन पर फोम आधारित या कार्बनडाइऑक्साइ़ड एक्सटिंग्विशर का उपयोग किया जाता है। विद्युत उपकरणों से लगने वाली क्लास C श्रेणी की आग पर कार्बनडाइऑक्साइ़ड तथा ड्राई केमिकल पाउडर एक्सटिंग्विशर उपयोगी माने जाते हैं, जबकि धातुओं में लगने वाली क्लास D श्रेणी की आग के लिए विशेष पाउडर एजेंट आवश्यक होते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ श्रेणियों की आग पर पानी का प्रयोग खतरनाक सिद्ध हो सकता है।

कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन दल ने विद्यार्थियों को भूकंप, भूस्खलन और भवन में आग लगने की स्थिति में सुरक्षित निकासी तथा आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपाय भी बताए। फायरमैन बली राम ने ‘स्टॉप, ड्रॉप एंड रोल’ तकनीक का प्रदर्शन कर कपड़ों में आग लगने पर सही प्रतिक्रिया का तरीका समझाया। साथ ही ‘ड्रॉप–कवर–होल्ड’ तकनीक के माध्यम से भूकंप के दौरान सुरक्षित रहने की प्रक्रिया भी सिखाई गई।

दल ने स्कूल परिसर में फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग का लाइव डेमो प्रस्तुत किया, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वयं उपकरण चलाकर उसकी कार्यप्रणाली सीखी। स्कूल के मुख्याध्यापक रिंकेश ठाकुर ने अग्निशमन विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक और आत्मनिर्भर बनाते हैं।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page