घोघड़, चम्बा 13 नवम्बर : जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर उपमंडल भरमौर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति और कला का मनमोहक प्रदर्शन किया। 84 मंदिर प्रांगण में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय भरमौर डॉ. हेमंत पॉल रहे।
इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भरमौर उपमंडल के 19 विद्यालय के सैकड़ों कलाकारों ने भाग लिया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोक नृत्य व लोक गीत ही शामिल किए गए थे जिन्हें कलाकारों द्वारा एकल व सामूहिक रुप से प्रदर्शित किया गया ।
कार्यक्रम में लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरोला तृतीय स्थान पर रहा।
एकल गान प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होली द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रणूहकोठी तृतीय स्थान पर रहा।
भाषण प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूलन द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर तृतीय स्थान पर रहा।
चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय—तीनों स्थान हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन कृष्ण पखरेटिया ने किया। निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त शिक्षकों में कृष्ण ठाकुर, रेखा देवी (कला अध्यापक), गोपाल दास (कला अध्यापक) और अमर सिंह शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजू बाला तथा खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत भी उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।आयोजकों ने बताया कि विजेता दल आगामी 15 अप्रैल को होने वाले राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनजातीय क्षेत्र पांगी, किन्नौर व लाहुल-स्पीति के कलाकारों के साथ अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिससे क्षेत्र की समृद्ध जनजातीय संस्कृति को राज्य स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

