घोघड़, चम्बा 13 नवम्बर : जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग चम्बा द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत उपमंडल भरमौर में बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान टीम और व्यक्तिगत दोनों प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें रस्साकस्सी, कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़ (100 मीटर और 200 मीटर) तथा शॉटपुट (गोला फेंक) जैसे इवेंट शामिल रहे।
रस्साकस्सी प्रतियोगिता में राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GSSS) भरमौर की टीम विजेता रही, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GBSSS) भरमौर उपविजेता रही।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में तमन्ना (राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और शिवानी (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर) द्वितीय स्थान पर रहीं।
कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय भरमौर की टीम विजेता बनी, जबकि राजकीय कन्या महाविद्यालय भरमौर की टीम उपविजेता रही।
एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भी छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
100 मीटर दौड़ में इशा शर्मा (राजकीय महाविद्यालय भरमौर) प्रथम, अंशिका (राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर) द्वितीय और रवि (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर) तृतीय स्थान पर रहीं।
200 मीटर दौड़ में पिया (राजकीय महाविद्यालय भरमौर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कृतिका (राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर) द्वितीय और कृतिका (राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर) तृतीय स्थान पर रहीं।
शॉटपुट (गोला फेंक) में शिल्पा (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर – बालक स्कूल) प्रथम, स्नेहा (राजकीय महाविद्यालय भरमौर) द्वितीय और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर की प्रतिभागी स्नेहा तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम का संचालन डी.पी.ई. गोवर्धन चौहान (GSSS भरमौर) कुमार ने किया, जबकि निर्णायक मंडल में सुरेंद्र ठाकुर , ओमेंद्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों ने भूमिका निभाई।
समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि बालिकाओं में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा और सशक्तिकरण की भावना को भी मजबूत करते हैं।

