घोघड़, चम्बा 11 नवम्बर 2025 : ग्राम पंचायत खणी में आज जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एरिया विकासखंड समन्वयक भरमौर संजय कुमार ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने क्रेडिट मोबिलाइजेशन, लोन मेला, स्वच्छ भारत मिशन तथा वन धन विकास केन्द्र भरमौर व होली केन्द्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है ताकि भारत के जनजातीय समुदायों के योगदान और विशेष रूप से स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्वितीय बलिदानों को याद किया जा सके।
संजय कुमार ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को देश की स्वतंत्रता में आदिवासी समाज की भूमिका से अवगत कराना और उन्हें उनके गौरवशाली इतिहास पर गर्व महसूस कराना है।
शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान श्याम ठाकुर तथा वार्ड पंच सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उपस्थित महिलाओं ने भी इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं से जुड़ी जानकारी में रुचि दिखाई और लाभ उठाने का संकल्प लिया।

