Ghoghad.com

घोघड़, नई दिल्ली, 03 नवम्बर : गद्दी समुदाय के मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यरत Gaddi Education Mission Support (GEMS) ने अब तक ₹1,45,000 की छात्रवृत्ति राशि वितरित कर समाज में एक नई प्रेरणा स्थापित की है। इस ट्रस्ट की स्थापना 14 जून 2020 को हुई थी, जब समान सोच वाले कुछ समाजसेवी सदस्यों ने वॉट्सऐप समूह के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की मदद के लिए एक अभियान शुरू किया था।

प्रारंभ में GEMS द्वारा छात्रों को स्मार्टफोन, पुस्तकें, स्टेशनरी और ऑनलाइन/ऑफलाइन कोचिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। अब यह संस्था शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है।

GEMS छात्रवृत्ति नीति का उद्देश्य गद्दी समुदाय के मेधावी, अनाथ, दिव्यांग, गरीब तथा खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें शिक्षा और खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसका मकसद यह भी है कि इन छात्रों की सफलता से अन्य विद्यार्थी प्रेरणा प्राप्त करें।

GEMS अध्यक्ष ऊषा चाड़क बताती हैं कि इस योजना के अंतर्गत गरीब आर्थिक पृष्ठभूमि वाले छात्र, अनाथ और दिव्यांग विद्यार्थी, 10वीं या 12वीं कक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र व ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने विद्यालय या महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो, को इस छात्रवृत्ति के लिए चुना जाता है।

प्रत्येक सत्र में किसी परिवार से अधिकतम दो बच्चों को छात्रवृत्ति दी जा सकती है। छात्र को HPBSE , CBSE या ICSE बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए और मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययनरत होना आवश्यक है।

  1. मेधा छात्रवृत्ति (10वीं व 12वीं कक्षा के लिए)

    • 10वीं कक्षा: प्रथम स्थान ₹8,000, द्वितीय स्थान ₹5,000

    • 12वीं कक्षा: प्रथम स्थान ₹10,000, द्वितीय स्थान ₹8,000

  2. खेल छात्रवृत्ति

    • राज्य स्तर: ₹8,000

    • राष्ट्रीय स्तर: ₹10,000

    • अंतरराष्ट्रीय स्तर: ₹12,000

प्रत्येक श्रेणी में दो-दो छात्रों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, हालांकि उपलब्ध धनराशि के अनुसार संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है।

ऊषा चाड़क छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताती हैं कि संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन की जांच “Scholarship Committee” द्वारा की जाती है, जिसमें एक Convenor और दो Co-convenors शामिल होते हैं, जिन्हें बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ दो से तीन वर्ष की अवधि के लिए नामित करता है।
यह समिति योग्य आवेदनों की सूची तैयार कर GEMS के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ को अनुशंसा भेजती है, जो अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों को स्वीकृति प्रदान करता है।

सभी भुगतान इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर के माध्यम से किए जाते हैं। निधि का प्रबंधन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाता है और खातों का वार्षिक ऑडिट गवर्निंग बॉडी द्वारा नियुक्त ऑडिटर से करवाया जाता है।

उन्होंने बताया कि GEMS ट्रस्ट का कॉर्पस फंड सरकारी अनुदान, सामुदायिक सदस्यों के स्वैच्छिक योगदान, उद्यमियों और सद्भाव मिशनों की सहायता से निर्मित किया गया है। यह फंड बैंक में इस तरह निवेश किया जाता है कि अधिकतम ब्याज प्राप्त हो सके। किसी भी संदिग्ध संस्था या व्यक्ति से राशि स्वीकार नहीं की जाती।

  • 2022–23 में ₹23,000 की छात्रवृत्ति वितरित

  • 2023–24 में ₹53,000 की छात्रवृत्ति

  • 2024–25 में ₹69,000 की छात्रवृत्ति
    GEMS द्वारा अब तक ₹1,45,000 की छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को प्रदान की जा चुकी है।

इनमें से दो खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें एक ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया, जबकि दूसरे खिलाड़ी ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है।

इस वर्ष की योजना के बारे में ऊषा चाड़क ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए GEMS ट्रस्ट द्वारा ₹59,000 की छात्रवृत्ति राशि वितरित की जाएगी। ट्रस्ट का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में इस राशि को और बढ़ाया जाए तथा अधिक विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिले।

GEMS ट्रस्ट की यह छात्रवृत्ति योजना गद्दी समुदाय में शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नवाचार और प्रेरणा का स्रोत बन गई है। संस्था न केवल आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि प्रतिभाशाली युवाओं को आत्मनिर्भरता और समाजसेवा की दिशा में अग्रसर भी कर रही है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page