Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 01 नवम्बर : लोनिवि मंडल भरमौर के अंतर्गत विकास कार्यों के टैंडर आवंटन में ठेकेदारों ने विभागीय अधिशासी अभियंता पर भेदभाव का आरोप लगाया है। भरमौर उपमंडल मुख्यालय में आज काफी गहमा-गहमी दिखी । ठेकेदार विभागीय टैंडर प्रक्रिया से काफी नाराज थे।

ठेकेदारों का कहना था कि लोनिवि मंडल भरमौर में करीब 13 करोड़ के विकास कार्यों के 287 टैंडर केवल 87 ठेकेदारों को जारी कर दिए जबकि अन्य आवेदकों को तकनीकी टैंडर प्रक्रिया का हवाला देकर बाहर निकाल दिया गया है। ठेकदारों ने कहा कि ऐसा लम्बे समय से चल रहा है। उन्होंने कहा कि उपमंडल में करीब 200 ठेकेदार सक्रिय हैं ऐसे में अगर एक-एक टैंडर सबको जारी कियी गया होता तो किसी को कोई आपत्ति न होती परंतु यहां तो किसी ठेकेदार को तीन से छः टैंडर जारी कर दिए गए हैं जबकि शेष काम के लिए मुंह ताकते रह गए हैं।

इस बारे में अधिशासी अभियंता से कई बार बातचीत भी की गई परंतु कोई हल नहीं निकला है। ठेकेदारों ने आज स्थानीय विधायक डॉ जनक राज से मिलकर इस उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया। इस दौरान विधायक ठेकेदारों के साथ लोनिवि अधिशासी अभियंता कार्यालय भरमौर पहुंचे। ठेकेदारों ने मांग की कि इन टैंडर को रद्द करके नए सिरे से करवाए जाएं। विधायक डॉ जनक राज ने अधिशासी अभियंता से टैंडर प्रकिया को पारदर्शी प्रक्रिया से करवाने व ठेकेदारों की मांग अनुसार सवालों के घेरे में आई टैंडर प्रणाली को देखते हुए इन्हें रद्द करके दोबारा से करवाएं। उन्होंने कहा कि इस समय कार्यालय में भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों से सम्बंधित ठेकेदार टैंडर न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे हैं तो अधिशासी अभियंता बताएं कि उन्होंने आखिर टैंडर किन लोगों को जारी किए हैं।

उधर इस बारे में अधिशासी अभियंता लोनिवि बी सी ठाकुर ने कहा कि उन्होंने टैंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता रखते हुए इन्हें विभागीय वैबसाईट के माध्यम से जारी किया था। इस ऑनलाईन प्रक्रिया में जो योग्य था उसी को टैंडर जारी हुए हैं। ठेकेदारों की मांग अनुसार टैंडर रद्द करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस बारे अभी कोई विचार नहीं है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page