Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 24 अक्तूबर : लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को बचत भवन, चम्बा में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक नीरज नैय्यर, डॉ. जनक राज और डी.एस. ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

डॉ. भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना–चरण-4 के तहत 65 दुर्गम बस्तियों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए 554 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई है, जिसे शीघ्र मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत चम्बा को तेजी से विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से हरसंभव सहयोग प्राप्त होगा।

विधायक नीरज नैय्यर ने सांसद से चम्बा में पासपोर्ट कार्यालय खोलने, आपदा प्रभावितों को भूमि उपलब्ध करवाने हेतु वन अधिकार अधिनियम में संशोधन और आपदा राहत पैकेज शीघ्र जारी करने का आग्रह किया।
विधायक डॉ. जनक राज ने जनजातीय क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को मजबूत करने की मांग रखी, जबकि डी.एस. ठाकुर ने डलहौजी क्षेत्र में सड़क व विद्युत ढांचे को सुदृढ़ करने की आवश्यकता जताई।

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए, आरडीएसएस योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), मनरेगा, तथा अन्य केंद्रीय योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कार्य की वर्तमान स्थिति और आगामी लक्ष्यों की जानकारी दी।

बैठक की शुरुआत में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने सांसद का स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चम्बा अमित मैहरा, एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, एसडीएम चम्बा प्रियांशु खाती, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राकेश मोंगरा, लोक निर्माण विभाग के दिवाकर पठानिया, विद्युत बोर्ड के राजीव ठाकुर, गैर सरकारी सदस्य कृष्णा महाजन व मनोज कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में सांसद ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि योजनाओं का लाभ जनता तक समय पर पहुंचे


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page